डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: भारत-पाकिस्तान के मध्य शाम के समय होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल गया है, अब यह सेरेमनी शाम साढ़े पाचं बजे होनी शनिवार से शुरु हुई है। समय में यह बदलाव दिन छोटा होने के कारण हुआ है। गर्मी और सर्दी के मौसम में बीएसएफ द्वारा रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलावा किया जाता है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
हुसैनीवाला भारत-पाक बॉर्डर की ज्वाइंट चैक पोस्ट पर होने वाली रिट्रीट सैरेमनी के बारे में बीएसएफ 136 बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि 16 सितम्बर से रिट्रीट सेरेमनी शाम 5.30 बजे हुआ करेगी। गौर हो कि जब गर्मियां होती हैं और दिन बड़ा होता है तो परेड देरी से शुरू होती है और सर्दियों में जब दिन छोटे होने लगते हैं तो इसे उस समय के मुताबिक पहले शुरू किया जाता है।
बॉर्डर पर होने वाले इस समागम को रिट्रीट सेरेमनी कहते हैं। इसकी रोचकता और रोमांच को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। भारत-पाकिस्तान के मध्य हजारों किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सरहद है, इसमें से केवल तीन जगह फाज्लिका में सादिके चौकी, फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला बार्डर और अमृतसर में अटारी बार्डर पर यह रिट्रीट सेरेमनी होती है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उक्त तीनों रिट्रीट सेरेमनी की रोचकता व रोमांच रोजाना चरम पर होता है, इसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से हजारों की संख्या में रोजाना पयर्टक दोनों देशों की दर्शक दीर्घा में पहुंचते है। बीएसएफ द्वारा हुसैनीवाला बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी स्थल के नजदीक अपना संग्रहालय भी बनया गया है।
इसमें शहीद ए आजम भगत सिंह की पिस्तौल के साथ ही आजादी से संबंधित राजगुरू, भगत सिंह, सुखदेव व अन्य क्रांतिकारियों के हाथ से लिखे हुए पत्र रखे गए है, यहीं नहीं इसमें बीएसएफ ने कार्यप्रणाली व हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया है।