डेली संवाद, मुजफ्फरपुर। Accident News: इस समय की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। खबर है कि मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर 33 बच्चे सवार थे। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी इलाके के भटगांमा गांव के मधुरपट्टी घाट पर गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हुआ है। इस हादसे में 30 से अधिक लोगों के डूबने की खबर है, जिसमें दर्जन भर लोगों को बचाया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद बाहर निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मौके पर हंगामा मच गया।
मौके पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 33 बच्चे सवार थे, जिनमें से 17 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 16 बच्चे अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जारी है।