जयपुर। Rajasthan Police: राजस्थान के भरतपुर से एक बड़ी ही अजीबोगरीब खबर सामने आई है। राजस्थान पुलिस के SHO ने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को अपना बायोडाटा भेजकर आवेदन किया है। SHO ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई फोटो लगाई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने SHO को लाइन हाजिर कर दिया।
उधर, SHO ने भी समाज सेवा करने की इच्छा जताते हुए VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए आवेदन दे दिया है। मामला भरतपुर के वैर थाने का है। एसएचओ प्रेम सिंह भास्कर वैर थाने में पाेस्टेड हैं। उन्होंने बीजेपी में दिए बायोडाटा में धौलपुर के बसेड़ी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
लाइन हाजिर होने के बाद थाना अधिकारी ने भरतपुर रेंज आईजी को लेटर लिख बताया कि मैं समाज सेवा करना चाहता हूं और वीआरएस लेना चाहता हूं। प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि वे समाज सेवा में जाना चाहते हैं। उन्हें पुलिस विभाग में सेवा देते 34 साल हो गए है। अब वे बुजुर्ग हो गए हैं और अब समाज सेवा करना चाहते है। इसलिए उन्हें नियमानुसार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए।
एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा- प्रेम सिंह भास्कर के राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। नियमों की अवहेलना पर थानाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। प्रेम सिंह भास्कर को पुलिस थाना वैर के पद पर इसी वर्ष जनवरी में लगाया था।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
प्रेम सिंह धौलपुर जिले में मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। अब वह हाल में धौलपुर के जीटी रोड के जगजीवन नगर में रह रहे हैं। प्रेम सिंह धौलपुर की बसेड़ी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के रूप में पोस्टर भी छपवाए हैं। इसमें उन्होंने राजस्थान पुलिस की वर्दी के साथ फोटो लगाई है। प्रेम सिंह भास्कर जिले के 6 थानों पर तैनात रह चुके हैं।