डेली संवाद, लखनऊ। Train Cancelled: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलाकिंग के साथ तीसरी लाइन को बिछाने का काम होगा। इस कारण रेलवे मेगा ब्लॉक लिया जाएगी।
Contents
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
ब्लॉक के कारण 22 सितंबर को 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस चेन्नई से निरस्त रहेगी। इसी तरह 25 सितंबर को 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त होगी। ट्रेन 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
वहीं 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 सितंबर को संचालित नहीं की जाएगी। गोरखपुर से 13 एवं 20 सितंबर को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 16 सितंबर को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे देरी की देरी से चलेगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
- यशवंतपुर से 25 सितंबर को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस धरमावरम-गुंतकल-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग
- सिकंदराबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, बल्लारशाह एवं चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
-
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
- गोरखपुर से 22 सितंबर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग माजरी-मुदखेड-पिंपल खुटी-निजामाबाद-पेडापल्ली के रास्ते चलेगी।
- हैदराबाद से 22 सितंबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल सिकंदराबाद-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला-खंडवा-इटारसी के रास्ते आएगी।