डेली संवाद, बिहार। BSEB STET Admit Card 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से जिन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र बिहार शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) के लिए जारी नहीं किये गए थे उनके एडमिट कार्ड बस कुछ ही समय में जारी किये जाने वाले हैं। बीएसईबी ने एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
- बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इस प्रकार से एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।
आपको बता दें कि बिहार एसटीईटी 2023 की परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक किया जाना है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जब भी वे परीक्षा केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र और एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर- 0612- 2232074 या 2232257 या 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हेल्प डेस्क ईमेल- tetbihar23@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं।