डेली संवाद, चंडीगढ़। Himachal Pradesh: हिमाचल एक ऐसा राज्य है यहां दिन में हजारों लोग घूमने जाते है। देश के ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी यहां घूमना पसंद करते है। हिमाचल में शिमला, डलहौजी, पालमपुर और स्पीति वैली आदि जगह दुनिया भर में खूब जानी जाती हैं।
हिमाचल में जब भी लोग घूमने आते है तो वह सोचते है कि उनको कोई अच्छा सा होटल रहने के लिए मिल जाए जो ज्यादा महंगा भी न हो और अच्छा भी हो। लेकिन सच बात तो यह है कि जो भी होटल यहां होते है वह बहुत महंगे होते है और अगर कोई होटल सस्ता भी हो तो वह पहले ही बुक होता है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
अगर आप भी आने वाले दिनों में हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे है और वहां पर रहने की चिंता सता रही है तो आप टेंशन फ्री हो जाएं। आज हम आपको हिमाचल में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है यहां आप अगर हिमचाल में घूमने जाते है तो आप वहां बिल्कुल फ्री में रह सकते है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इन जगहों में आप रह तो फ्री में सकते ही है वहीं आप यहां फ्री में खाना भी खा सकते है। फ्री में घूम भी सकते है। इसका मतलब यह कि यहां जाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको वहां रहने के लिए कोई पैसा देना पड़ेगा आप बिल्कुल फ्री में वहां रह सकते है।
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Manikaran Sahib Gurudwara)
हिमचाल प्रदेश में स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा फेमस गुरुद्वारों में से एक है। यहां केवल देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेश से भी यहां दर्शन और घूमने के लिए आते है। अगर आप भी कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली या पार्वती के अलावा कसोल भी घूमने जा रहे है तो आप जहां फ्री में आकर रह सकते है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (Gurdwara Shri Guru Singh Sabha)
हिमालय की हसीन और खूबसूरत वादियों में मौजूद धर्मशाला हिमाचल की एक ऐसी जगह है, जहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में धर्मशाला घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां फ्री में ठहरकर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहते हैं धर्मशाला में मौजूद गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कई पर्यटकों को फ्री में ठहरने और फ्री में खाने की सुविधा देता है।
गुरुद्वारा साहिब, चैल (Chail Hill Station)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद चैल भी एक खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन है। चैल हिल स्टेशन की खूबसूरती इस तरह फेमस है कि यहां हर मौसम में पर्यटक मौज-मस्ती कर सकते हैं।
अगर आप भी चैल घूमने के लिए जा रहे हैं और ठहरने के लिए रूम का किराया कुछ ज्यादा है, तो फिर चायल गुरुद्वारा साहिब पहुंच सकते हैं। इस गुरूद्वारे में आप बिना कोई शुल्क दिए आसानी से और आराम से ठहर सकते हैं। गुरूद्वारे में सुबह और शाम के समय भंडारा भी लगता है।