डेली संवाद, उदयपुर। Accident News: उदयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उदयपुर के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में लोहे का पोल सीमेंट के ब्लॉक सहित उखड़कर छात्राओं पर गिर गया। जिससे 2 छात्राओं की मौत हो गई और 3 छात्राएं घायल हैं।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर के सरकारी स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा था इसी दौरान लोहे का पोल सीमेंट के ब्लॉक सहित उखड़कर छात्राओं पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 छात्राओं की मौत हो गई और 3 छात्राएं घायल हो गए हैं।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
हादसा आज दोपहर 12.15 का बताया जा रहा है। इस समय स्कूल में छात्र-छात्राएं मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेने स्कूल के पोर्च में इकठ्ठा हुए थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा लोहे का पोल सीमेंट के ब्लॉक सहित उखड़कर नीचे बैठी छात्राओं पर आ गिरा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जिसके बाद छात्रों को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नारायणी (17) और राधा (12) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल हुई छात्राओं में वंदना, बसंती (16) और केसर (13) का इलाज चल रहा है। बता दें कि नारायणी 7वीं और राधा 8वीं क्लास में पढ़ती थी।