डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईलाज के लिए अस्पताल गया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि कैदी ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया यहां से वह फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम गगनदीप सिंह बताया जा रहा है जोकि भिखीविंड जिला तरनतारन का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर हत्या व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उसने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की थी।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
जिसके बाद जेल अधीक्षक ने आपातकालीन स्थिति में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उसे सिविल अस्पताल तरनतारन में इलाज के लिए भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसे अलग एक प्राइवेट रूम में रखा। इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया था जिसका नाम महिंदर मसीह है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि उसने बीती रात बाथरूम का बहाना लगा पुलिसकर्मी को जगाया जिसने बिस्तर से बंधी हथकड़ी खोली। इस दौरान बाथरूम जाने के बाद जब कैदी बाहर निकला तो उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर प्राइवेट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। इस घटना के बाद जिले अंदर हाई अलर्ट जारी कर कैदी की तलाश शुरू कर दी है।