डेली संवाद, चंडीगढ़। IRFC share price: शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में गजब की तेजी देखी जा रही है। निवेशकों की ओर से भारी खरीदारी के चलते रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में 20 फीसदी की उछाल देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), रेल विकास निगम (RVNL), टेक्समैको ( Texmaco Rail) और इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयरों में जबरदस्त जोश नजर आ रहा है। रेलवे से जुड़ी कंपनियों में सबसे बड़ी तेजी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के स्टॉक में देखी जा रही है।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
आईआरएफसी का शेयर 20 फीसदी के उछाल के साथ 66.78 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर में अपर सर्किट लग चुका है। मल्टीबैगर स्टॉक रेल विकास निगम के शेयर में भी भारी तेजी है। स्टॉक 17.22 फीसदी के उछाल के साथ 162.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आरवीएनएल और आईआरएफसी दोनों की स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इरकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में भी भारी खरीदारी के चलते शानदार तेजी है। इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर 12.85 फीसदी के उछाल के साथ 133.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टेक्समैको रेल 8.12 फीसदी के उछाल के साथ 160.12 रुपये, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स 4.39 फीसदी के उछाल के साथ 849.65 रुपये और आईआरसीटीसी 2.30 फीसदी के उछाल के साथ 704 रुपये पर कारोबार कर रहा है।