डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले चार दिनों तक पंजाब का मौसम साफ रहेगा। बारिश होने की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही ठंड हवाओं के चलने से लोगों के गर्मी से निजात मिल सकती है। वहीं, हरियाणा में बादल छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
मौसम विभाग के मुताबिक केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। विभाग ने बताया कि तीन से पांच सितंबर के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, देश के शेष हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? (Delhi Weather Update)
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज और कल तेज हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, आसमान में तेज धूप खिली रहेगी। बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है।
हरियाणा मौसम अपडेट (Haryana Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
पंजाब में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत (Punjab Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, ठंडी हवाओं के चलने से पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
पूर्वोत्तर राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD के मुताबिक,एक से तीन सितंबर के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है।
बंगाल-ओडिशा का कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान यानी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है। तीन सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और दो से पांच सितंबर के दौरान ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम? (Chhattisgarh Weather Update)
IMD के मुताबिक, तीन से पांच सितंबर के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
तमिलनाडु-कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना
आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है; 03 और 04 को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और 01-05 सितंबर के दौरान केरल में, 03 और 04 को रायलसीमा पर; 03-05 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में।