डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के शिक्षा विभाग को लेकर वडी खबर सामने आ रही है। खबर है कि रविवार को शिक्षा विभाग के ऑफिस खुले रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर यानि रविवार को आम दिनों की तरह ही शिक्षा विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे और उनमे काम जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला 5 सितंबर को करवाए जाने वाले स्टेट लेवल कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए लिया है। बता दे कि 5 सितंबर को स्टेट लेवल कार्यक्रम करवाया जा रहा है यहां उस दिन उन अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
आपको बता दे कि यह आदेश शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने जारी किए है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि 5 सितंबर 2023 को होने वाले स्टेट टीचर अवॉर्ड समागम की तैयारियों को पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के ऑफिस 2 सितंबर शनिवार व 3 सितंबर रविवार को आम काम काज वाले दिनों की तरह खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यह भी बताने लायक है कि यह आदेश डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, डायरेक्टर शिक्षा विभाग सीनियर सेकेंडरी, डायरेक्टर शिक्षा विभाग एलिमेंट्री और डायरेक्टर एससीआईआरटी के मोहाली स्थित कार्यालयों के लिए जारी किए गए है।