डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन तस्करों के रिश्ते पाकिस्तान के ड्रग तस्करों से पाए गए है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके साथ ही इन तस्करों से 15 किलों की हेरोइन की खेप में बरामद की गई है जिसे पाकिस्तान से तीन तस्करों ने ड्रोन और अन्य माध्यमों से मंगवाया था। आपको बता दे कि इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 105 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान रमजोत सिंह निवासी हरूवाल, भूपिंदर सिंह भिंदा, नरिंदर सिंह के रूप में हुई है।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह के नेतृत्व में डेरा बाबा नानक के पास हरूवाल गांव से यह हेरोइन की खेप बरामद की गई है बताया जा रहा है कि यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी।