नई दिल्ली। Asia Cup 2023 LIVE India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पल्लेकले में खेले जाने वाले मैच की पिच पहले तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकती है। बाद में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। इस बीच टॉस की अहम भूमिका होगी। देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसका साथ देती है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी धरती पर नेपाल के खिलाफ पहले मैच में शानदार जीत हासिल करके टूर्नामेंट की शानदारी शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार ने शतक जड़ा था।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
इसके अलावा पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। 342 रन का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को 104 रन पर चलता करते 238 रन के बड़े स्कोर से मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान की शादाब खान ने 4 विकेट चटकाए थे। अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के मैच में किसका पलड़ा भारी होगा
Ind vs PAK: भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Ind vs PAK: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ