डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: स्टेट कौंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा घोषित किए गए। डी.एल.एड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के दूसरे वर्ष के परिणामों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के परिणाम बेहतरीन और शत प्रतिशत रहे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.अलका गुप्ता ने जानकारी देते हुए कि 950 अंकों में से गुरप्रीत कौर ने 798 अंक, प्रिया अनेजा ने 783 अंक, हमिता माही ने 756 अंक, रूपाली ने 754 अंक, अंजली ने 745 अंक, हरप्रीत कौर ने 744 अंक, अनीता रानी ने 743 अंक, परमिंदरपाल सिंह ने 742 अंक, नेहा रानी ने 741 अंक प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मैनेजमेंट और अध्यापकों को दिया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं और इस प्रकार मेहनत कर नाम चमकाने को कहा।