डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के एक विधायक का चंडीगढ़ में चालान काटा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर का चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। यहां हम आपको बता दे कि अमनदीप फाजिल्का जिले की बल्लुआना सीट से विधायक हैं।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
जानकारी मिली है कि उनकी कार सड़क के गलत साइड पर खड़ी थी, जिस पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। विधायक के साथ आए शख्स ने मौके पर ही 500 रुपये का चालान पेश किया और अपनी गलती भी मानी। बता दें कि गाड़ी का नंबर पीबी 65 बीए 3686 है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान काटा है वह पंजाब सिविल सेक्टर के पास सड़क के किनारे रॉन्ग साइड खड़ी थी। वहां पर सुरक्षा व्यवस्था CRPF की तरफ से देखी जाती है। CRPF की तरफ से कई बार इस गाड़ी को हटाने की अनाउंसमेंट की गई थी।
काफी देर के बाद भी वहां से गाड़ी न हटाने के बाद CRPF की तरफ से इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम पर दी गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी का चालान काट दिया।