डेली संवाद, चंडीगढ़। Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें प्रतिदिन दस लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इसके कुछ नियमों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
दरअसल, रेलवे अपने यात्रियों को कई सुविधाएं मुहैया कराता है। इसमें कुछ लोगों को ट्रेन टिकट के किराए में 75 फीसदी की छूट मिलती है। रेलवे विकलांग, मानसिक रूप से विकलांग और पूरी तरह से अंधे यात्रियों को ट्रेन टिकट में रियायत देता है जो किसी अन्य व्यक्ति के बिना यात्रा नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
ऐसे लोगों को जनरल क्लास, स्लीपर और थर्ड एसी में 75 फीसदी तक की छूट दी जाती है। इन यात्रियों को राजधानी-शताब्दी जैसी ट्रेनों के फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में 50 फीसदी और थर्ड एसी और एसी चेयर कार में 25 फीसदी तक की छूट मिलती है। ऐसे व्यक्ति के साथ जाने वाले एस्कॉर्ट को भी ट्रेन टिकट पर समान छूट मिलती है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जो लोग बोलने और सुनने में पूरी तरह असमर्थ हैं उन्हें ट्रेन टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। ऐसे व्यक्ति के साथ जाने वाले एस्कॉर्ट्स को भी ट्रेन टिकट पर समान छूट मिलती है। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रेलवे ट्रेन टिकट पर भी छूट मिलती है।
इसमें कैंसर, थैलेसीमिया, हृदय रोगी, किडनी समस्या के रोगी, हीमोफीलिया के रोगी, टीबी के रोगी, एड्स के रोगी, ऑस्टियोमायोमा के रोगी, एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया के रोगी भी शामिल हैं।