डेली संवाद, चंडीगढ़। GST Bogus Billing: जीएसटी चोरी और बोगस बिलिंग के खिलाफ पंजाब सरकार भी एक्टिव हो गई है। सैंट्रल जीएसटी और यूपी एसटीएफ द्वारा नोएडा में 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग को पकड़ने के बाद पंजाब सरकार जीएसटी चोरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की टीम ने लोहा और स्टील उद्योग में वस्तुएँ और सेवाओं कर (जीएसटी) की चोरी का पता लगाने के लिए चल रही विशेष मुहिम की निरंतरता के अंतर्गत मंडी गोबिन्दगढ़ में औचक कार्यवाही के दौरान 12 भठ्ठियों (फर्नेस) की जांच की गई और 60 वाहन ज़ब्त किये गए।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह कार्यवाही स्टेट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रीवैंटिव यूनिट (सीपू), रोपड़, पटियाला, शंभू और जालंधर के मोबाइल विंग्स द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी लोहे के कबाड़ और तैयार माल को ले जाने वाले वाहनों की जांच करने पर केंद्रित थी और ज़ब्त किये गए ज़्यादातर वाहनों में ढुलाई किये जा रहे सामान के अनुसार ज़रुरी ई-वे बिलों की कमी थी।
अधिक जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आगे की जांच से पता लगा है कि ढोऐ जा रहे उक्त सामान के लिए सम्बन्धित विक्रेता द्वारा ज़रुरी कर का भुगतान नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद इन वाहनों को 2 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगने की संभावना है।
कर चोरी करने वालों को अपनी ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को तुरंत बंद करने के लिए सख़्त चेतावनी देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कुछ फर्मों और ट्रकों द्वारा बार-बार जी.एस.टी की चोरी करने की रिपोर्टें विभाग को प्राप्त हुई हैं और इसी के मद्देनजऱ वित्त कमिश्नर (कराधान) विकास प्रताप और कराधान कमिश्नर अर्शदीप सिंह थिंद को स्पष्ट निर्देश जारी किये गए हैं कि कर चोरी करने वालों को काबू करने के लिए ऐसीं औचक चैकिंग मुहिमें चलाई जाएँ।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उधर, नोएडा में 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग की जांच कर सैंट्रल जीएसटी की टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सैंट्रल जीएसटी को जालंधर, अमृतसर, मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना के कारोबारियों की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में वे फर्में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कई साल से बोगस बिलिंग की है।
लुधियाना से पकड़े गए दो इंडस्ट्रियलिस्ट्स से पूछताछ के आधार पर जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ के इंडस्ट्रियलिस्ट की सूची तैयार की गई है। इसमें जालंधर के टांडा रोड स्थित दो स्क्रैप कारोबारी और होशियारपुर रोड पर स्क्रैप का कारोबार करने वाले कारोबारी से कभी भी पूछताछ की जा सकती है।