डेली संवाद, शिमला। Himachal Weather Today: पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बरसा रही है। लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। विभिन्न जिलों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
मौसम विभाग ने 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जोगिंदर नगर में 154 मिमी, पालमपुर में 136 मिमी और सिरमौर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। शिमला शहर में पिछले 24 घंटों में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग के अधिकारी संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि 26 अगस्त के बाद राज्य को कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त से मौसम बदल जाएगा। मैदानी और मध्य इलाकों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 26 से 30 अगस्त तक बेहद कम बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जून से अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं दूसरी ओर शिमला में सबसे ज्यादा 103% बारिश हुई है।