डेली संवाद, तेलगांना। Earthquake: भारत के दक्षिणी राज्य में आज सुबह सुबह धरती कांपी है। तेलंगाना के वारंगल में आज सुबह सुबह 4.43 भूकंप के झटके महसूस किए गए है, जिससे लोग घबरा कर लोगों से बाहर निकल गए।
Contents
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंसये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाशये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपएVIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस
इस भूकंप की तिबरता रेक्टर स्केल पर 3.6 पर मापी गई है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। फिलहाल इस भूकंप से किसी को नुकसान होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
समाचार एजेंसी एएआई ने शुक्रवार तड़के तेलंगाना के वारंगल इलाके में भूकंप आने की सूचना दी है। हालांकि अभी तक इस केंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि लोग झटकों से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए।