डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में धोगड़ी रोड के इंडस्ट्रियल एरिया में नेहा टोका फैक्ट्री में गायों को कोटने और गौ मांस का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक वैभव दीवान और उसके पिता बालकृष्ण दीवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसे लेकर गौ भक्तों में नाराजगी है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
आपको बता दें कि डेली संवाद की टीम द्वारा की गई खोजबीन में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि नेहा टोका फैक्ट्री को खुद उनके मालिकों वैभव दीवान और उनके पिता बाल कृष्ण दीवान ने मांस कारोबार के अपनी फैक्ट्री को लिए लीज पर दिया था। इसके बदले हर माह 1.80 लाख रुपए लेते थे।
फैक्ट्री मालिक वैभव दीवान और उसके पिता बालकृष्ण दीवान के खिलाफ कार्रवाई न करते देखकर आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के प्रधान रोहित जोशी और उनकी टीम ने एसडीएम से मिलकर मांग पत्र सौंपा है। शिवसेना नेता ने बताया कि पुलिस ने अभी तक फैक्ट्री को भी सील नही किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की पूरी टीम आज एसडीएम-2 बालवीर राज सिंह को मांग पत्र सौंपा। प्रधान रोहित जोशी और उनको टीम द्वारा फैक्ट्री को सील करने और मालिक पर कार्रवाई करने को लेकर मांग पत्र दिया गया है। शिवसेना के नेताओं ने मांग की है अगर फैक्ट्री को सील नहीं किया गया तो धरना देंगे।
आपको बता दें कि पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी हुई है। जबकि छापेमारी में पुलिस को वहां कंटेनरों में भरे गाय के मांस और फैक्ट्री में मांस मिले थे। तब पुलिस फैक्ट्री को डिच चलाकर ढहाने जा रही थी, लेकिन न तो फैक्ट्री को ढहाया और न ही फैक्ट्री सील की। यही नहीं, पुलिस ने बांगलादेशी समेत 13 मुस्लिमों को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।