डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले पांच दिनों के मौसम की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके बाद 26 अगस्त को भी ऐसे मौसम का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तराखंड के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग का कहना है कि कम से कम मंगलवार और बुधवार को भी इन दोनों पहाड़ी इलाकों में ऐसे ही हालात रहेंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के अलावा उत्तर-पूर्वी राज्यों के चुनिंदा इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है।
राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, सिवनी, पन्ना और छतरपुर समेत नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में भारी बारिश की संभावना है।