जोहान्सबर्ग। PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स (BRICS) बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में कहा कि पिछले 10 वर्षों में ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल ने हमें आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पीएम मोदी (PM Modi) ने भारत की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हुए हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में उथल-पुथल के बावजूद आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पीएम मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि निस्संदेह, भारत दुनिया का विकास इंजन बनेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों में बदल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मिशन मोड में किए गए काम से भारत में बिजनेस करने में आसानी बढ़ी है।