डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) के 22 सहायक प्रोफेसर को उच्च ग्रेड प्रमोशन मिली है। इन सहायक प्रोफेसर में से 17 को 6000 से 7000 अकादमिक ग्रेड पे में तथा 05 सहायक प्रोफेसर को 7000 से 8000 अकादमिक ग्रेड-पे में तरक्की मिली है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने सभी को प्रमोशन लेटर से सम्मानित किया। कुलपति डा. मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी प्रवंधन का प्रयास है कि सभी को उनकी प्रमोशन सहित सभी हक़ समयानुसार मिलें, ताकि यूनिवर्सिटी फैकल्टी स्टूडेंट्स को बेहतर पढ़ाए एवं अकादमिक माहौल सर्वोच्च रहे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा.मिश्रा ने तरक्की पाने वाले सभी फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी एवं उनके बेहतर भविष्य की कामना की। अकादमिक ग्रेड प्रमोशन पाने वालों में डॉ. अमोलजीत सिंह, डॉ.जुझार सिंह, डॉ.विवेक अग्रवाल, डॉ.प्रभ किरण कौर, डॉ.तरुण गोयल, डॉ.अमित हांडा, डॉ.रमन कुमार, डॉ.अंशु भसीन, डॉ. राकेश कुमार शामिल हैं।
इसके साथ ही डॉ.राकेश गोयल, डॉ.अमित गुप्ता, डॉ दीपिका भल्ला, डॉ. प्रियंका महाजन, डॉ.कुलविंदर सिंह, डॉ.गुरजिंदर सिंह, डॉ.हरप्रीत कौर, डॉ.विक्रमजीत सिंह, डॉ.दलवीर कौर, डॉ.पूजा मेहता, डॉ.मनदीप कौर, डॉ. प्रियंका, डा.सरबजीत सिंह मान शामिल हैं। इस अवसर पर डीन अकादमिक प्रो (डॉ.) विकास चावला, डिप्टी रजिस्ट्रार एच.आर. डा. एकओंकार जौहल एवं अन्य उपस्थित थे।