डेली संवाद, पंजाब। School Holiday: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश ने पंजाब में कहर मचा रखा है जिसके कारण पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। कई गांव पानी में डूब गए है इसके साथ ही कई स्कूल ऐसे है जिसमे पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
इसी को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब के कुछ स्कूलों में पानी भर गया है जिसके कारण प्रशासन ने उन स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
आदेशों में कहा गया है कि कुछ स्कूलों में पानी भर चुका है। सड़कों के ऊपर खड़े पानी के कारण स्कूल पहुंचने का कोई रास्ता नहीं बचा, जिस कारण कुछ स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
बता दे कि जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया है। वहीं श्री आनंदपुर साहिब इस 18 अगस्त को 29 स्कूल और आंगनवाड़ी सैंटरों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। अब इन स्कूलों और आंगनवाड़ी सैंटरों में 19 अगस्त को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।