डेली संवाद, चंडीगढ़। UDGAM Portal: भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल UDGAM लॉन्च किया है। आपको बता दे कि इस पोर्टल को जनता के लिए लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल से एक ही जगह पर कई बैंको में जमा लावारिस राशि को ढूंढ़ने में आसानी हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 6 अप्रैल 2023 को डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर एक बयान देते हुए एक लावारिस जमा राशि की खोज के लिए सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल को बनाने का ऐलान किया था। यहां हम आपको बता दे कि बता दें कि बैंकों में पड़े लावारिस जमा की मात्रा बढ़ने के कारण RBI समय-समय पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई सारे अभियान चलाता है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
इसके अलावा, इन पहलों के माध्यम से RBI जनता को लावारिस जमा का दावा करने के लिए अपने संबंधित बैंकों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने को प्रोत्साहित कर रहा है। RBI ने बताया कि इस पोर्टल के लॉन्च से यूजर्स को अपने लावारिस खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी। जिसके बाद वह या तो अपनी जमा राशि का दावा कर सकेंगे या फिर अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे।
ऐसे करे रजिस्टर
- उपयोगकर्ताओं को UDGAM पोर्टल पर जाना होगा और पंजीकरण करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपना मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा और फिर सबमिट करना होगा।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद, उपयोगकर्ता को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- इसके बाद, उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपने UDGAM खाते में लॉग इन कर सकते हैं।
- लॉगिन पेज पर विवरण दर्ज करने के बाद, उन्हें फिर से एक ओटीपी दर्ज करना होगा।
- फिर उपयोगकर्ताओं को एक पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- जहां उन्हें खाताधारक का नाम, बैंक या बैंकों का नाम दर्ज करना होगा।
- इसके अतिरिक्त, उन्हें कम से कम एक खोज मानदंड प्रदान करना होगा — पैन, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर, या जन्म तिथि।
- विवरण प्रदान करने के बाद, उपयोगकर्ता खोज पर क्लिक कर सकते हैं और अपनी दावा न की गई जमा राशि की जांच कर सकते हैं।
इन बैंकों में शुरू हुई सर्विस
- भारतीय स्टेट बैंक।
- पंजाब नेशनल बैंक।
- सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया।
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड।
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड।
- डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड।
- सिटीबैंक।