डेली संवाद, चंडीगढ़। Tomato Price: देश में टमाटर (Tomato) की आसमान छूती कीमतों से जल्द ही बड़ी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर की आवक शुरू होने से सितंबर की शुरुआत में टमाटर की मौजूदा कीमतों में भारी गिरावट की संभावना है।
नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा कि इस महीने के अंत तक आपूर्ति का दबाव बढ़ने से हमें उम्मीद है कि कीमतें काफी कम हो जाएंगी और सितंबर के मध्य तक 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएंगी।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, देश भर में टमाटर की औसत कीमत 14 जुलाई को 9,671 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 14 अगस्त को 9,195 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। जुलाई के मध्य में देश के कई हिस्सों में इस टमाटर की खुदरा कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
हालांकि, बाजार में महाराष्ट्र और कर्नाटक से टमाटर की फसल आने के कारण ज्यादातर शहरों में इसकी कीमत फिलहाल 80-120 रुपये प्रति किलो चल रही है। आपूर्ति बढ़ने के साथ, एनसीसीएफ और नेफेड दोनों ने 14 अगस्त को कीमतों में 50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है।