डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: साहिब पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि श्री मुक्तसर साहिब में निहंग द्वारा एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसी मामूली कहासुनी को लेकर निहंग ने इस घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान हैप्पी (24) पुत्र महिंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक Garments की दुकान पर काम करता था, उसका किसी मामूली बात पर कहासुनी हुई कि निहंग सिंह के बाणे में रहने वाले एक व्यक्ति ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
जिसके बाद उसे पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।