डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी के अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे नकोदर रोड पर खांबड़ा में धड़ाधड़ दुकानें औऱ कामर्शियल शोरूम अवैध तरीके से बन रहे हैं। नकोदर रोड पर खांबड़ा में मालको गेट के पास अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही हैं। यहां 20 दुकानें और कुछ कामर्शियल इमारतें बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इससे पहले भी जेडीए के अफसरों और मुख्यमंत्री दफ्तर में शिकायतें की थी। उन्होंने बताय़ा कि श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल (बैकसाइड एलडिको) के सामने कई दुकानें अवैध रूप से बनाई गई है। इसके साथ ही मालको गेट के पास कई दुकानें बन रही हैं।
ये भी पढ़ें: नकोदर रोड खांबड़ा में अवैध रूप से बन रही हैं कई दुकानें
नकोदर रोड पर खांबड़ा में एक के बाद एक कई नाजायज इमारतें बन रही हैं। न तो जेडीए का कोई जेई वहां चेक करने जा रहा है, न ही एसडीओ, एटीपी और अन्य अफसर कार्रवाई के आदेश दे रहे हैं। रवि छाबड़ा का आरोप है कि जेडीए के अफसर लाखों रुपए लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
छाबड़ा ने कहा कि इससे पहले भी श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल (बैकसाइड एलडिको) के सामने बनाई जा रही दुकानों की शिकायत की गई थी, लेकिन जेडीए के अफसरों ने कोई कार्ऱवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अब इसकी शिकायत विजीलैंस से करेंगे। उन्होंने कहा कि जेडीए के अफसरों की मिलीभगत से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।