डेली संवाद, चंडीगढ़ (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के दिन 12 साल की बच्ची जंगल में उसकी मां को लहूलुहान अवस्था में मिली। रेप करने वाला वहां से फरार हो गया, रेप का आरोपी पूर्व लेफ्टिनेंट का बेटा है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस की सारंग थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज कर रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ पुलिस को बताया कि उसकी 12 साल की बेटी तिरंगा झंडा लेने के लिए ₹100 लेकर घर से मार्केट को निकली थी। रास्ते में धंनास निवासी सुखविंदर सिंह उनकी बेटी को रास्ते में मिल गया और कहने लगा कि वह उसे मार्केट से झंडा दिला कर लेकर आएगा।
उसने उसकी बेटी से ₹100 ले लिया और ₹100 की ठेके पर जाकर शराब पी ली और इंसानियत को शर्मसार करते हुए दरिंदगी और हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए उसकी 12 साल की बेटी को पास के जंगलों में ले जाकर उसके साथ रेप किया। बेटी जब देर तक घर नहीं पहुंचे तो बेटी तलाश मे माँ जब समीप के जंगल में पहुंची तो वहां बच्ची लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
आरोपी बच्ची की मां को आया देख कर वहां से फरार हो गया। आरोपी के पिता पूर्व लेफ्टिनेंट है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी सुखविंदर सिंह के खिलाफ बलात्कार की धाराओं और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 12 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।