डेली संवाद, रोपड़। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के रोपड़ जिले में ब्लास्ट की खबर है। इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट आज सुबह एक दुकान में सिलेंडर में आग लगने से हुई। इसमें जहां 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं, 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
जानकारी के मुताबिक भरतगढ़ बस स्टैंड पर कमल स्वीट्स नामक दुकान में आग लग गई थी, जिससे दुकान में रखा कमर्शियल गैस सिलेंडर फटा और जोरदार धमाका हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही मालिक जतिन गौतम (30) पुत्र कमल चंद गौतम निवासी बड़ा गांव, थाना कीरतपुर साहिब मौके पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने शटर ऊपर उठाया, सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और उनकी मौत हो गई।
उनकी मदद कर रहे उनके नौकर रूपनगर निवासी सज्जन सिंह की भी इलाज के लिए रूपनगर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि मदद करने आया गांव का चौकीदार रोशन लाल भी झुलस गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गाड़ियों ने आग बुझाई।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन प्रमुख गुरप्रीत सिंह, पुलिस चौकी भरतगढ़ प्रभारी सरताज सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद संबंधित टीमें दुर्घटना के कारण तलाशेंगी। डॉ. आनंद घई ने 2 मौत होने की पुष्टि की और कहा कि तीसरे व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है। मौके के गवाह सरपंच सुखदीप सिंह, मंजीत सिंह ने भी मौके के हालात की जानकारी दी।