डेली संवाद, नंगल। Punjab Weather Update: लगातार हो रही बारिश पंजाब के लोगों के लिए काफी खतरा साबित हो रही है। इसी के बीच अब खबर सामने आ रही है कि भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है जोकि पंजाब के लोगों के लिए चिंता की बात है।
आपको बता दे कि पिछले दिनों में हिमचाल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है। अब जानकारी मिली है कि भाखड़ा बांध का जल स्तर आज 1676.37 फीट तक पहुंच गया। भाखड़ा बांध में पानी की आवक 120556 क्यूसेक दर्ज की गई, जबकि भाखड़ा बांध से टरबाइन के माध्यम से केवल 40591 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
वहीं भाखड़ा बांध के फ्लैट गेटों से केवल 50162 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। नंगल बांध से नंगल हाइडल नहर में 12350 क्यूसेक, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक और सतलुज नदी में 36300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा बांध अभी भी खतरे के निशान 1680.04 फीट से नीचे है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
बता दें कि भाखड़ा बांध कल खतरे के निशान से सिर्फ 9 फीट दूर था। भाखड़ा बांध में जलस्तर 1671.27 फीट तक पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 1680 फीट पर है। बता दें कि पहले 19,400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता था, अब नंगल डैम से 27,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। पिछले दिन बांध में पानी खतरे के निशान से महज 11 फीट नीचे था और 1669 फीट के करीब पहुंच गया था।