डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: एंटी क्राइम एंटी ड्रग टीम फिरोजपुर द्वारा फ्री मेडिकल कैंप शीतला मंदिर फिरोजपुर छावनी में लगाया गया। इस कैंप में लगभग 250 मरीज देखे गए। जानकारी देते हो सबसे पहले डॉक्टर प्रदीप गर्ग कैंसर स्पेशलिस्ट फरीदकोट मेडिकल कॉलेज ने बताया कि फरीदकोट मेडिकल कॉलेज का एक यूनिट फाजिल्का मैं लगभग तैयार हो चुका है।
वहां कैंसर की ओपीडी की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए बताया कि उन्होंने एक वीडियो तैयार की हुई है जिसमें लोगों को कैंसर से बचने के लिए जानकारी दी गई है। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं को कहा कि अगर किसी ने भी कैंसर जागरूक कैंप लगाना हो तो वह उनसे पेनड्राइव लेकर एलसीडी पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
डॉ प्रदीप गर्ग ने बताया कि फिरोजपुर में पीजीआई आने पर कैंसर की ओपीडी की जाएगी। यह फिरोजपुर के लोगों के लिए गर्व की बात है। जानकारी देते हुए एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स इंडिया फिरोजपुर के प्रधान नवीन शर्मा ने बताया कि इस कैंप में डॉक्टर जी आर गोराया एमडी मेडिसिन फिरोजपुर सिविल अस्पताल, डॉक्टर नवीन सेठी स्किन स्पेशलिस्ट सिविल अस्पताल फिरोजपु, डॉक्टर र्शील सेठी बच्चों के माहिर, डॉक्टर ईशान सेठी, डॉक्टर प्रदीप गर्ग कैंसर के माहिर, डॉ हर्षा शर्मा दातों के माहिर, डॉक्टर अवतार सिंह ऑडियोलॉजिस्ट, इन सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
इस कैंप में फ्री दवाइयां भी दी गई। इसके अलावा बीएमडी चेकअप कैंप भी लगाया गया। मंच पर बोलते हुए संस्था के प्रधान नवीन शर्मा ने बताया कि हम इस तरह के कैंप हर 15 दिन में सिलेक्टेड एक गांव में लगाया करेंगे जिस गांव को लगभग 15 गांव साथ लगते हो हर उस कैंप में मेडिसिन फ्री तथा 3 डॉक्टर उपलब्ध होंगे।