डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: देश के कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि उत्तर भारत के राज्यों में मौसम साफ है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी के साथ, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में भी बारिश की गतिविधियों में तीव्रता देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी जिलों में आज, 9 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 09 अगस्त को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। 06 अगस्त को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, असम और मेघालय में 11 और 12 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए ऑरेंज अलर्ट।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 9 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसी के साथ, गाजियाबाद में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, उत्तर प्रदेश की तलहटी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। बिहार, झारखंड गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक, अंडमान और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।