डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: Punjab Power Minister Harbhajan Singh ETO Raid Electricity Office Narayangarh Cheharta Amritsar Punjab – पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के बिजली मंत्री अचानक दफ्तर में छापा मारने पहुंच गए। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने अमृतसर के नारायणगढ़ सब डिवीजन छेहर्टा बिजली दफ्तर में छापेमारी की। उन्होंने दफ्तर में पहुंचते ही सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम लोगों को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। लोगों की बिजली को लेकर मिलने वाली किसी भी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
बिजली मंत्री दफ्तरों में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि यहां पर काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह पब्लिक का ऑफिस है और उनके कामों में किसी तरह का डिले बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसी दौरान मंत्री ने कहा कि दफ्तरों में लोगों की सुविधा को लेकर छापेमारी का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। सिर्फ शिकायत मिलने पर ही दफ्तरों में चेकिंग नहीं की जाएगी, बल्कि रूटीन में दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।