डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए आज एक मीटिंग की। उस मीटिंग में उन्होंने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और एस.एच.ओ. को नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नशा तस्कर पकड़ा जाता है तो उसके नेटवर्क को तोड़ कर उसकी सम्पति को जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रग पॉकेट को तोड़कर जालंधर को नशा मुक्त बनाया जाए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने के हुक्म जारी किए है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसके साथ उन्होंने शहर में जगह जगह नाके लगाने के लिए भी कहा है ताकि नशा तस्कर बचकर ना जा सके। इसके साथ ही कमिश्नर ने कमिश्नर कुलदीप ने लड़कियों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है।