डेली संवाद, चंडीगढ़। Sidhu MooseWala Murder: गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान से दिल्ली पुलिस भारत पहुंच गई है। कोर्ट ने उसे दस दिन की पुलिस रिमांड दी है। इस बीच अब जानकारी मिल रही है कि सचिन के गांव के सरपंच ने दावा किया है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का भतीजा, या भाई नहीं है, जैसा कि सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जब से वह विदेश भाग गया है, उसके गांव के लोग और उसके माता-पिता उसके बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। फाजिल्का का दातरांवाली गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सचिन थापर का पैतृक गांव है। शिव और उनकी पत्नी दोनों यहां एक घर में रहते हैं। शिवा पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे। वे सीमांत किसान हैं जिनके पास दो-तीन एकड़ जमीन है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
सचिन को आखिरी बार 2 साल पहले गांव में देखा गया था। इस बीच दातरांवाली गांव के सरपंच ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई का भाई या भतीजा बताया जा रहा है। जबकि वह लॉरेंस का रिश्तेदार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सचिन के माता-पिता गांव में रहते हैं, लेकिन उनके पास मोबाइल फोन नहीं है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई में अच्छा था।