डेली संवाद, चंडीगढ़। Rain Alert In Punjab: कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब एक बार फिर उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार को भी उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा, ”25 जुलाई से उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में 1 जून से 23 जुलाई तक 40% अधिक यानी 318.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में गुरुवार तक हल्की से मध्यम, लेकिन काफी व्यापक बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मंगलवार से गुरुवार (25 से 27 जुलाई) तक, पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को और जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद है।