डेली संवाद, चंडीगढ़। EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत खाता खुलवाने वाले देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाताधारकों को पिछले साल के मुकाबले 0.05 फीसदी ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया गया है। EPFO की सिफारिश पर सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने इस साल 28 मार्च को पीएफ खाते पर ब्याज में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। ईपीएफओ ने कहा था कि कर्मचारियों को 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए। सरकार ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को फायदा होगा। इससे पहले वित्त वर्ष के लिए पीएफ पर ब्याज 8.10 फीसदी था।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश में सरकार ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सभी खाताधारकों को 8.15 फीसदी ब्याज दिया जाए। इससे 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को फायदा होगा। वित्त मंत्रालय द्वारा ईपीएफओ ट्रस्टी की ब्याज दरें बढ़ाने की सिफारिश स्वीकार करने के बाद यह आदेश जारी किया गया। इस साल मार्च में ईपीएफओ ट्रस्ट ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।