डेली संवाद, पंजाब। Flood In Punjab: पंजाब में शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण भाखड़ा का जलस्तर बढ़कर 1650.87 फीट हो गया है। पिछले साल 31 जुलाई को सी 1650.87 फीट था। लेकिन इस बार 21 जुलाई को यह 1650.87 फीट पर पहुंच गया है।आपको बता दें कि नंगल डैम से निकलने वाली सभी नहरें पूरी क्षमता से बह रही हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
SDM ने कहा है कि आने वाले दिनों में फ्लडगेट खोले जा सकते हैं और भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने की संभावना है, जिससे राज्य को फिर से बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते संबंधित जिलों की टीमें रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर के आसपास के इलाकों पर नजर रख रही हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 से 24 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस संबंध में SDM ने BDPO को पत्र लिखा है कि सतलुज नदी के साथ लगते इलाकों को खाली करवाया जाए ताकि लोग किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जा सकें।
साथ ही, भाखड़ा बांध में जल स्तर 1651 को पार कर गया है, जो बाढ़ गेट स्तर से 6 फीट ऊपर है, लेकिन जल स्तर खतरे के स्तर से 29 फीट नीचे है। साथ ही भाखड़ा के नीचे नांगल बांध में जलस्तर 1951 बताया जा रहा है, जो खतरे के निशान से सिर्फ 3 फीट नीचे है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज हिमाचल में हुई बारिश के बाद हालात को देखते हुए भाखड़ा के फ्लड गेट खोले जा सकते हैं।