डेली संवाद, चंडीगढ़। Utkarsh Small Finance Bank share price: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज हो गई है और इसने उम्मीद के मुताबिक निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज एनएसई पर 60 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है। इसके शेयर इश्यू प्राइस 25 रुपये के सामने एनएसई पर 40 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बीएसई पर भी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग करीब 60 फीसदी (59.80 फीसदी) प्रीमियम पर हुई है और यहां ये 39.95 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। इस तरह देखा जाए तो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्राइस की तर्ज पर हुई है और इसके इंवेस्टर्स को बंपर मुनाफा मिला है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड 23-25 रुपये पर रखा गया था और आज इसकी 40 रुपये पर लिस्टिंग से निवेशक अच्छा मुनाफा कमाने में सफल हो पाए हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य था। इस आईपीओ में सभी फ्रेश शेयर जारी किए गए है। ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर इस आईपीओ में जारी नहीं किया गया।