डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: शुक्रवार को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम अपडेट कर दिए हैं। 21 जुलाई को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी दर्ज की गई है। कई शहरों में कीमतें बढ़ी भी हैं। चार महानगरों में से एक चेन्नई में फ्यूल के रेट में इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
यहां पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 2 पैसे महंगा होकर क्रमशः 102.66 और 94.26 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।
21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। आज ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमतों में 0.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 75.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 79.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी करते हैं। यह कीमत आप रोज घर बैठे केवल एक एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें।
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- प्रयागराज- पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 97.46 रुपये, डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 90.64 रुपये
- नोएडा- पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये
- गुरुग्राम- पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये, डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये
- पुणे- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 106.17 रुपये, डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 92.68 रुपये
- अहमदाबाद- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये।