डेली संवाद, चंडीगढ़। Bawaal Movie Review: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म बवाल (Bawaal) आज रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर आई है। इस फिल्म को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्म बना चुके नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दे कि फॉम का ट्रेलर दुबई में रिलीज किया गया था।
‘बवाल’ का जब ट्रेलर आया तो मन में यही सवाल उठ रहा था कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की प्रेम कहानी को सेकंड वर्ल्ड वॉर से कैसे जोड़ा गया होगा, मगर फिल्म देखने के बाद पता चला कि नितेश ने सेकंड वर्ल्ड वॉर के कई किस्सों को फिल्म में रूपक की तरह इस्तेमाल करके उसे आज के दौर की रिलेशनशिप और तानों-बानों की जटिलताओं संग जोड़ा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
फिल्म की कहानी लखनऊ में रहने वाले अज्जू भैया उर्फ अजय दीक्षित (वरुण धवन) की है। हीरो जैसी कद-काठ और स्टाइल रखने वाला अज्जू यों तो एक साधारण-सा इतिहास का टीचर है, मगर पूरे शहर में उसके खूबियों का गुणगान होता रहता है। बकौल लखनऊ की पब्लिक अज्जू भैया इतने होनहार हैं कि नासा में साइंटिस्ट, आर्मी में अफसर, जिले में कलेक्टर, खेल में क्रिकेटर बनते -बनते इसलिए रह गए, क्योंकि उन्हें टीचर बन कर बच्चों का भविष्य जो बनाना था।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
शहर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई उसे किसी सुपरमैन से कम नहीं मानता, मगर उसके परिवार और दोस्त को छोड़कर ये कोई नहीं जानता कि अज्जू की पूरी इमेज एक छलावा है। उसने लोगों के सामने अपनी जो इमेज बनाई है। उसने कुछ भी सच नहीं यहां तक की वह इतिहास का शिक्षक भी जुगाड़ लगा कर बना है। आगे की फिल्म जाने के लिए आपको एक बार फिल्म देखनी पड़ेगी।