डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज समाना हलके के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। सरकारी अमले के साथ गाँव वजीदपुर, जाहलां, बिशनपुर छन्ना, कौरजीवाला, कल्याण, उच्चा गाऊं, इंद्रपुरा, धर्मकोट, खेड़ी मणीआ, दुघाट और ददहेड़ा आदि गाँवों के दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ के कारण हुए फसलों और वित्तीय नुकसान सहित अन्य बुनियादी ढांचे को पहुँचे नुकसान का जायज़ा लिया।
स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने निजी तौर पर प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेते हुए बाढ़ के कारण लोगों को पेश वास्तविक चुनौतियों के बारे जानने के लिए गाँवों निवासियों के साथ बातचीत की। ज़िक्रयोग्य है कि बाढ़ ने खड़ी फ़सलों, पशुओं और घरों को काफ़ी नुकसान पहुँचाया है जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
अपने दौरे के दौरान स. जौड़ामाजरा ने प्रभावित गाँव वासियों के साथ हमदर्दी का प्रगटावा करते हुए उनको मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। मंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों की समस्याओं के बारे पहले भी मुख्यमंत्री स. भगवंत मान को अवगत करवाया है और अपील की है कि राहत और पुनर्वास के कामों में और तेज़ी लाई जाए।
इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत के मौके पर स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि बाढ़ के कारण इलाके के लोगों को भारी परेशानी हुई है परन्तु मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार यह यकीनी बनाऐगी कि इस कुदरती आपदा के प्रभाव को कम करते हुए प्रभावित परिवारों को जल्दी से जल्दी अपेक्षित राहत और सहायता प्रदान की जाए।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री स. जौड़ामाजरा ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान ने बाढ़ के पानी के कारण फ़सलों के हुए नुकसान समेत लोगों के अन्य नुकसान का सही मूल्यांकन करने के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं जिससे प्रभावी राहत उपाय तैयार करने समेत प्रभावित किसानों व निवासियों को तुरंत सहायता बाँटने में मदद मिलेगी।
बाढ़ से बचाव के लिए भावी रणनीति सांझा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पेड़ों और अन्य कूड़ा-कर्कट के कारण बंद हुई झंबो ड्रेन की अपेक्षित सफ़ाई करवाई जाएगी और इसको चौड़ा करने समेत इसके किनारों को मज़बूत किया जाएगा और जहाँ ज़रूरत हुई, वहां नई पाईपें डाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछले समय में बने साईफ़नों के बंद होने के कारण पानी के कुदरती बहाव में जहाँ कहीं रोक लगी है, वह बहाल करके ज़रूरत मुताबिक सड़कों पर नए साईफ़न भी बनाऐ जाएंगे ताकि पानी के कुदरती बहाव में रोक न लगे।