डेली संवाद, चंडीगढ़। Tomato Price: देशभर में टमाटर (Tomato Price) की लगातार ऊंची कीमतों से अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, केंद्र सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है जिसके बाद 16 जुलाई से देश के विभिन्न शहरों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बिकेगा। देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देशभर में 500 से ज्यादा जगहों पर स्थिति का दोबारा मूल्यांकन करने के बाद 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का फैसला किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ लिमिटेड के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर की बिक्री 16 जुलाई से शुरू हो गई है। इसके साथ ही जल्द ही इस व्यवस्था को अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
उल्लेखनीय है कि मानसूनी बारिश के कारण विभिन्न राज्यों में बाढ़ की स्थिति के बीच खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।