डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं। राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है लेकिन देशभर में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
ऐसे में आम जनता के मन में सवाल है कि पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा या नहीं। राष्ट्रीय स्तर पर आज (सोमवार), 17 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) को भी भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
शहर का नाम पेट्रोल रु.लीटर डीजल रु.लीटर
- दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
- नोएडा 96.79 रुपये 89.96 रुपये
- गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
- गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से के करीब गई है। आज सुबह, 17 जुलाई को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 79.14 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 74.73 डॉलर प्रति बैरल है। हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है।