डेली संवाद, चंडीगढ़। Flood In Punjab: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मोहाली जिले में काफी नुकसान हुआ है। अब मोहाली प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। इसके साथ ही मोहाली जिले को पटरी पर लाने के लिए हुए नुकसान की भी भरपाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
बता दें कि जल आपूर्ति विभाग ने मोहाली प्रशासन को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि सीवेज पाइप और जल आपूर्ति लाइनों सहित कुल 173 पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाढ़ के कारण 130 से अधिक सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
वहीं, जिला प्रशासन का दावा है कि मरम्मत का काम चल रहा है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन अभी भी बारिश की आशंका बनी हुई है, क्योंकि मानसून अभी भी सक्रिय है और अगर ऐसी बारिश दोबारा हुई तो और ज्यादा नुकसान होने का डर है।