डेली संवाद, उदयपुर। Air India Flight: एयर इंडिया (India Flight) की एक फ्लाइट में एक यात्री का मोबाइल फोन फट गया, जिसके चलते फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि मोबाइल फटने की यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट 470 में हुई। यह फ्लाइट उदयपुर एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए रवाना हुई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी अचानक फट गई।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
यात्री के मोबाइल फोन में विस्फोट होने से यात्री घबरा गए. इसके बाद फ्लाइट की दोबारा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट के उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद 3 से 4 यात्री उसमें से निकल गए। बताया जा रहा है कि उन यात्रियों ने फ्लाइट में चढ़ने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में तकनीकी जांच के बाद फ्लाइट को दोबारा दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की उड़ान संख्या-470 अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे उदयपुर से रवाना हुई। फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 10 मिनट बाद फ्लाइट में सवार एक यात्री के मोबाइल की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया। मोबाइल की बैटरी में धमाके की आवाज से फ्लाइट में बैठे अन्य यात्रियों में डर का माहौल हो गया।