डेली संवाद, उत्तराखंड। Rain Alert: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बरसात के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
आगामी चार से पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। विभाग ने 18 जुलाई तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई यानी शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। 16 और 18 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 17 जुलाई को कुछ स्थानों में भारी से भी बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिससे की बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।