डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। Amarnath Yatra 2023: इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू होने के बाद से कई तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 36 घंटों में पांच और अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
गुरुवार (13 जुलाई) की सुबह जिन पांच पीड़ितों की मौत हुई उनमें एक साधु भी शामिलबताया जा रहा है। जिसमें अधिकतर तीर्थयात्रियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। प्राकृतिक कारणों से होने वाली मौतों में यात्रा के दौरान एक दिन में होने वाली मौतों की यह सबसे अधिक संख्या है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, यात्रा के पहलगाम मार्ग पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बालटाल मार्ग पर एक की मौत हो गई। जिन चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई है वे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के हैं। साथ ही एक पीड़ित की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।