डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार निर्माण श्रमिकों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने और उनको लाभ देने के लिए नियमों एवं शर्तों को और सरल बनाऐगी जिससे निर्माण श्रमिकों को सरकारी सहूलतों का लाभ लेने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुए हुए श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन और आतिथ्य मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों को अधिकतम लाभ देने के मंतव्य से पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्करज़ वैलफेयर बोर्ड की भलाई स्कीमों के नियमों एवं शर्तों को सरल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब निर्माण श्रमिक अपनी रजिस्ट्रेशन करवाते ही बोर्ड की भलाई स्कीमों का लाभ ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों की सुविधा के लिए एक मोबायल एप ‘पंजाब किरती सहायक’ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस मोबायल एप पर निर्माण श्रमिकों अपने मोबायल से ख़ुद ही सरकार की भलाई स्कीमों का लाभ लेने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं जिससे उसे अपनी दिहाड़ी का नुकसान करके सुविधा केंद्र में जाने की भी ज़रूरत नहीं है।